Type Here to Get Search Results !

तीन दिवसीय चित्रकला एवं हस्तकला कार्यशाला संपन्न

बेगमगंज। नगर के सेण्ट थॉमस कान्वेण्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में तीन दिवसीय चित्रकला एवं हस्तकला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने रुचि के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । कार्यशाला के प्रमुख मार्गदर्शक एवं मास्टर स्त्रोत व्यक्ति अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त तथा रामानन्द सागर  द्वारा निर्देषित एवं प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण मे सह कला निर्देषक के रुप मे कार्य किए हुए राज सैनी द्वारा तीन दिवसीय चित्रकला एवं हस्तकला  कार्यशाला आयोजित की है। इस कार्यशाला मे प्रसिद्व हस्तकला विषेषज्ञ  राजीव रैकवार भी बच्चों को हस्तकला का विशेष कार्य सिखाएंगे। 

तीन दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला

कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर संस्था की प्राचार्य सिस्टर मर्सी ने बताया कि चित्रकला एवं हस्तकला हमारी अमूर्त सोच और हमारी आशाओें , भय और सपने के साथ दुनिया के हमारे भौतिक अनुभवों को विलिन करती है।  अन्तर्राष्ट्रीय  चित्रकार राज सैनी  ने बताया कि चित्रकला  कागज , कैनवास , लकड़ी और माध्यम जैसे जल रंग या तैल रंग के संयोजन से अपने संचित विचारों को प्रदर्शित  करने की कला है। उन्होने बताया कि इस  तीन दिवसीय कार्यशाला मे चित्रकला एवं हस्तकला की विभिन्न कलाओं के बारे मे प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान तैयार चित्रों एवं हस्त कलाओं की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। साथ ही फाईन आर्टस मे कैरियर एवं उससे जुड़े व्यवसाय के  क्षेत्र मे स्थापित करने के गुर सिखाए जाएगें। इस कार्यशाला के माघ्यम से प्राकृतिक प्रतिभाशाली कलात्मक छात्रों को उचित ज्ञान एवं मार्गदर्शन देकर उज्जवल भविष्य की राह की पड़ताल की जाएगी। इस कार्यशाला मे विशेष सहयोग विज्ञान लोकपियकरण एवं सामाजिक शोध संस्था समिति रायसेन ने किया । कार्यशाला मे  मानव सेवा समिति के अध्यक्ष  संतोष कण्डया , बाबू खान खानपुर एवं भरत सिंह आदि गणमान्य लोगो ने उपस्थित रहकर कलाकारो को उत्साह वर्धन किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.