Type Here to Get Search Results !

विधायक का बड़ा एक्शन, पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार

मेरठ। लालकुर्ती थाना के बेगमपुल के जीरो माइल चौराहे पर ट्रक से उगाही कर टैफिक पुलिस के नशे में धुत सिपाहियों को कैंट विधायक ने रंगे हाथों पकड़ा। कहा जा रहा है कि इस दौरान जो उगाही में लगे थे उनमें से कुछ भाग भी गए। इसको मामले को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। हालांकि पुलिस का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। विधायक ने एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव से भी बात की। मंगलवार देर शाम कैंट विधायक अमित अग्रवाल अपने सहयोगियों के साथ सिविल लाइन के कुटिया वाले चौराहे का निरीक्षण करने को पहुंचे थे। एसएसपी आवास वाले कुटिया वाले चौराहे को किस प्रकार से विकसित किया जा सकता है, इसको लेकर निरीक्षण करने आए थे। वहां से उनका काफिला जीरो माइल चौराहे की ओर चल दिया। जब वह लालकुर्ती बाउंड्री रोड से होते हुए जीरो माइल चौराहे की ओर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि काफी लंबा जाम लगा है।

रोड के बीच में एक ट्रक खड़ा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के कुछ सिपाही बैठे हुए हैं। आरोप है कि ये सिपाही ट्रक वाले से पांच हजार की डिमांड कर रहे थे। कैंट विधायक गाड़ी से उतरकर सीधे उस ट्रक तक जा पहुंचे जिससे उगाही की बात चल रही थी। कैंट विधायक को देखकर जिन्हें पुलिस वाला बताया जा रहा है वो ट्रक से कूद कर भाग खडेÞ हुए। विधायक के साथ चल रहे उनके पीएस अमन ने बताया कि एक शख्स जिसका नाम दीपक है। वो ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में था उसको पकड़ लिया और लालकुर्ती पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। विधायक ने इस मामले को लेकर एसपी ट्रैफिक से बात की। कुछ ही देर में वहां टैफिक के टीआई सतेन्द्र राव भी पहुंच गए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में इस बात को लेकर भी सवाल खडे हो गए कि जो उगाही कर रहे थे क्या वो वाकई पुलिस वाले थे। इंस्पेक्टर लालकुर्ती इंदू वर्मा भी वहां पहुंच गयीं। विधायक ने कहा कि काफी समय से पुलिस वालों की उगाही की शिकायतें उन्हें पहुंच रही हैं। इस प्रकार के काम से सरकार की भी बदनामी होती है और सरकार की बदनामी करने वाला कोई कृत्य किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। बाद में विधायक का काफिला यहां से निकल गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.