नवनियुक्त एनएसयूआई अध्यक्ष सोमिल यादव |
बेगमगंज। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चोकसे, पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल की सहमति से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने नगर के होनहार युवा छात्र सोमिल यादव को एनएसयूआई का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। सोमिल यादव एक छात्र नेता है जो की पिछले कई वर्षों से छात्रों की आवाज उठाने छात्रों को सेवा में निरंतर रहते है। उनके अध्यक्ष बनने पर सभी वरिष्टों एवं युवा साथियों ने शुभकामनाएं एवं जोरदार स्वागत किया । जिसमे युवा नेता प्रदीप कारोलिया, शिव सेन, विशाल सेन, कुलदीप चौरसिया, मुजाहिद अहमद, भावेश लोधी, हेमंत कुमार, आयुष्मान पट्या, हर्ष गुप्ता, वासु गांधी, सारांश यादव, मतीन खान आदि ने वरिष्टों का आभार व्यक्त करते हुए सोमिल यादव को बधाई दी है।