भोपाल । राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने चरस बेचने वाले आरोपी के घर से चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई गई चरस सहित शाहजहांनाबाद इलाके में हुई चोरी सहित ढाई लाख का माल बरामद किया है। आरोपी चोरी की चरस की पुड़िया बनाकर बेच रहे थे। अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो सदिंग्ध युवक शाहजहानाबाद इलाके में 108 कार्यालय के पास खड़े होकर चरस की पुडिया बेच रहे है। सूचना मिलते ही टीम ने ईदगाह हिल्स इलाके में स्थित 108 कार्यालय के पास घेराबंदी करते हुए तिराहे से दोनो सदिंग्ध युवको को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान अय्यूब खान पिता असलम खान (23) निवासी मल्टी नंबर ए-10 कैंसंर अस्पताल के पास ईदगाह हिल्स और नीरज मैना पिता मुकेश मैना (25) निवासी काली मंदिर के पास झण्डा चौक बाजपेई नगर झुग्गी शाहजहानाबाद के रुप में हुई। तलाशी लेने पर 2 लाख कीमत की दौ सौ ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होनें दशहरे के दिन बाजपेयी नगर, शाहजहाँनाबाद क्षेत्र की एक झुग्गी में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए वहॉ से नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित वहा रखी चरस भी चोरी की थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी चरस के नशे के आदी है, और दशहरे के दिन दोनो बाजपेयी नगर झुग्गी में चरस खरीदने गये थे। उस समय झुग्गी में ताला लगा होने पर दोनो ने ताला काटकर झुग्गी में रखी चरस सहित अन्य कीमती माल पर हाथ साफ कर दिया था। आरोपी अय्यूब ऑटो चालक है, वहीं नीरज मजदूरी करता है, जो थाना शाहजहाँनाबाद में चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस दोनो से चोरी की अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है।
चरस तस्कर के घर से चरस चोरी कर पुड़िया बनाकर बेचने वाले क्राइम ब्रांच के शिकंजे में
नवंबर 05, 2023
0
Tags