raisen दहेज में कार और एसी की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर गर्भपात दहेज में कार और एसी की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर गर्भपात
दहेज में कार और एसी की मांग पूरी न करने और दूसरी महिला से बात करने पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पति की पिटाई से महिला का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.
गुडम्बा न्यू मिश्रपुर की रहने वाली सबीहा सिद्दीकी की शादी नवंबर 2019 में रायबरेली के रहने वाले यमन खान से हुई थी। आरोप है कि पति और ससुराल वाले दहेज में कार और एसी की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
पीड़िता के मुताबिक, पति फोन पर दूसरी महिलाओं से बात करता था। जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी. इससे उसका गर्भपात हो गया।
पीड़िता ने माता-पिता को बताया, पिता ने समझौते का प्रयास किया, लेकिन पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने शनिवार को गुडम्बा थाने में पति यमन खां, सास, ससुर ननद, सास, सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।