Type Here to Get Search Results !

"चुनाव प्रेक्षकों ने आठों अभ्यर्थियों की बैठक ली

चुनाव निर्वाचन कार्यालय के सभागार में अभ्यर्थियों की  बैठक लेते हुए निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकगण ।

बेगमगंज। चुनाव आयोग द्वारा सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक एवं  व्यय प्रेक्षक द्वारा सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 8 प्रत्याशियों की बैठक विधानसभा चुनाव के कंट्रोल रूम के सभागार में ली गई।

सामान्य प्रेक्षक एसबीजी मोहापात्रा एवं व्यय प्रेक्षक लक्ष्मीनारायण मीना द्वारा सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे 8 अभ्यर्थियों में रामपाल सिंह भाजपा , देवेंद्र पटेल कांग्रेस , तलत खान आजाद समाजपार्टी , नरेंद्र सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं 4 अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों में ठाकुर प्रदीप सिंह , मनोज , मुईनउद्दीन देवेंद्र आदि प्रतिनिधियों को चुनाव संबंधी एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी देते हुए सामान्य प्रेक्षक एसबीजी मोहापात्रा ने बताया कि उन्हें हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड का पालन करना होगा। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन या धन देकर मत लेना घोर अपराध है , उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई हो सकती है ।इसलिए स्वयं याद रखें एवं अपने-अपने  समर्थकों व कार्यकर्ताओं को बता दें कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचरण एवं निर्वाचन प्रणाली का पालन कैसे करना है ।प्रचार प्रसार के दौरान धार्मिक एवं भड़काऊ भाषण अथवा व्यक्तिगत या जातिगत प्रचार नहीं करना है। तय माप दंड का पालन करते हुए अपने-अपने दायरे में प्रचार प्रसार के साथ शांतिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करना है।

व्यय प्रेक्षक लक्ष्मीनारायण मीना ने प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित चुनावी खर्च के संबंध में विस्तार से बताते हुए सचेत किया कि यदि उसके बाहर खर्च की सीमा गई तो उनका प्रत्याशी दिक्कत में आ सकता है और सभी प्रत्याशियों को निर्धारित समय के अंदर अपने-अपने चुनाव खर्च का लेखा-जोखा रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष देना होगा ।

इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा , सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसआर देशमुख , एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव , थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर सहित चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.