बेगमगंज। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिलवानी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 143 के बेगमगंज नगर में चुनाव में स्पेशल डियूटी में उत्तराखंड से आए पीएसी जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत।
सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा ने बताया कि ऊधमसिंहपुर ( उत्तराखंड ) निवासी PAC के जवान नरेंद्र राम 48 वर्ष 31 बी बटालियन में कुक के पद पर पदस्थ है। वह चुनाव में स्पेशल ड्यूटी में बटालियन के जवानों के साथ जिले की सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में आए हुए थे।
आज दोपहर करीब 11 बजे उनको सीने में दर्द हुआ। तब कुछ जवान उनको सिविल अस्पताल बेगमगंज लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उनकी करीब 3 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा सहित थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर एवं स्पेशल ड्यूटी में आए 31वी. बटालियन के जवान अस्पताल पहुंच गए ।
पोस्टमार्टम के पश्चात जवान के शव को वाहन द्वारा उनके गृह नगर उधम सिंह नगर ( उत्तराखंड ) के लिए रवाना किया गया है।