Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री की अगवानी की

मुंबई। अमेरिका के विदेश मंत्री माननीय श्री एंटनी ब्लिंकन, और रक्षा मंत्री माननीय श्री लॉयड ऑस्टिन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।

इन दोनों ही मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को ‘2+2’ प्रारूप में भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ हुई अपनी चर्चाओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने जून 2023 में प्रधानमंत्री की अमेरिका की राजकीय यात्रा और नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दोनों राजनेताओं के बीच हुई बैठक के बाद रक्षा, सेमीकंडक्टर, उभरती प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर भी प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्रों में बढ़ते आपसी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी दरअसल लोकतंत्र, बहुलवाद, और कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है।

उन्होंने पश्चिम एशिया में मौजूदा घटनाक्रम सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने इन मुद्दों पर भारत और अमेरिका के बीच निरंतर घनिष्ठ समन्वय रहने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके साथ आदान-प्रदान निरंतर जारी रहने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.