भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने करीब तीन महीने पहले युवती द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना में मर्ग जॉच के बाद उसके प्रैमी के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला कायम कर लिया है। जॉच में सामने आया कि आरोपी ने मृतका के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद वो काफी मानसिक तनाव में आ गई, और इसी तनाव के कारण उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रुप से गांव घनासरा, पोस्ट बीना, जिला सागर की रहने वाली 22 वर्षीय स्वाति अहिरवार पिता रमेश अहिरवार बीते करीब छह महीने से किसी निजी कंपनी में नौकरी करने के साथ ही इलाके में स्थित कृषक नगर में दीपक अहिरवार के मकान में किराए से रहती थी। बीती 20 जुलाई को दीपक की मां ने दीपक को बताया कि उसने शाम के समय स्वाति को काफी आवाजे दी लेकिन न तो उसने दरवाजा खोला और न ही कोई जवाब दिया। इसके बाद दीपक ने स्वाती को काफी आवाजे दी साथ ही उसके मोबाइल पर भी कॉल किया लेकिन इस बार भी न तो दरवाज खुला और न ही मोबाइल रिसीव हुआ। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होने किसी तरह भीतर झांककर देखा तो उन्हें स्वाति का शव किचन में दुपट्टटे से बने फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला था। मौके से पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त किया था। मोबाइल की कॉल डिटेल और चैटिंग की जॉच करने पर पता चला कि मृतका स्वाति अहिरवार और अभिषेक कुमार सिंह नामक युवक घटना के कुछ माह पहले गुजरात की एक कंपनी में नौकरी करते थे। इस दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया था। अभिषेक ने स्वाति से शादी करने का वादा किया था। छह महीने पहले युवती भोपाल लौट आई और यहीं नौकरी करने लगी। इस बीच दोनों के बीच मोबाइल पर चैटिंग और बातचीत होती रही। कुछ समय बाद स्वाति ने उससे शादी करने की बात कही तब अभिषेक ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। और उसे मानसिक रूप से परेशान करने लगा था। जॉच में सामने आया कि इसी तनाव के कारण युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभिषेक के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
प्रैमी के शादी से इंकार के बाद युवती ने की थी खुदकुशी
नवंबर 05, 2023
0
Tags