रतलाम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रतलाम में कांग्रेस को परिवारवाद पर घेरा। उन्होंने दिग्विजय और कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा, यहां कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाडऩे का कॉम्पटीशन चल रहा है। ये सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे। किसका बेटा मप्र कांग्रेस पर कब्जा करेगा? लड़ाई इसी बात की है। कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है।
रतलाम के बंजली मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब 3 दिसंबर को भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मनेगा तो लड्डू के साथ रतलामी सेव भी खाया जाएगा। मप्र के मन में मोदी है, मोदी के मन में मप्र है। जो लोग दिल्ली में बैठकर गुणा-भाग करते हैं, उनका हिसाब-किताब बदल जाएगा।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के पास झूठी घोषणाओं का भोंपू बच गया है। विकास का ठोस रोडमैप कांग्रेस को पता नहीं। कांग्रेस के नेता, डायलॉग, घोषणाएं फिल्मी हैं। जब किरदार फिल्मी हैं, तो सीन भी फिल्मी होगा। मप्र का परचम लहराना कांग्रेस के बस की बात नहीं। राज्य में घोटाले, अपराधियों का बोलबाला, गरीबों से विश्वासघात, दलित-पिछड़ों-आदिवासियों से अत्याचार, राज्य को बीमार बनाने की गारंटी। ये अपने-अपने चेलों को बताते हैं कि एक बार मौका मिल गया तो इसके बाद ये खुद के कपड़े फाड़ेंगे, आपके भी फाड़ेंगे।
मुफ्त राशन योजना 5 साल के लिए बढ़ाया
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है, यह मेरी गारंटी है। मुफ्त राशन योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) को आने वाले 5 साल के लिए बढ़ाया जाएगा। यह मेरी गारंटी है। मोदी जब गारंटी देता है तो गारंटी पूरी करने की गारंटी भी देता है। उन्होंने कहा कि देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति का कांग्रेस ने विरोध किया। भाजपा के पुराने नेता को उनके खिलाफ उतारा। यह दिखाया कि आदिवासी बेटी को रोकने के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है। खडग़े ने आज डिंडौरी में कहा- मुर्मू आदिवासी हैं, इसीलिए पार्लियामेंट का उद्घाटन नहीं कराया।