new delhi. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 50 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने वाले प्रथम क्रिकेटर बनने पर विराट कोहली की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
‘आज विराट कोहली ने न केवल 50वां वनडे शतक लगाया है, बल्कि अपने अत्यंत उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ता को भी दर्शाया है जो इसके साथ ही सर्वोत्तम खेल भावना का भी प्रतीक है।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी सतत निष्ठा और असाधारण प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। मैं यह कामना करता हूं कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए निरंतर सर्वोच्च मानक स्थापित करते रहें।’