भोपाल। मंडला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खड़देवरा निवासी 30 इंच लम्बाई के 18 वर्षीय श्री कैलाश ठाकुर ने मतदान केन्द्र पहुँचकर पहली बार उत्साहपूर्वक मतदान किया। पहली बार वोट देने की उमंग उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। कैलाश ने कहा कि मैंने अपने जीवन का आज पहला वोट दिया है और बता नहीं सकता कि मुझे कितनी खुशी हो रही। देश के विकास में योगदान देना अपने आप में गौरव की बात है। देश के विकास से ही मेरा और सबका भविष्य जुड़ा है। हम सभी को राष्ट्र के लिए वोट करना चाहिए।
लम्बाई 30 इंच, जज्बा आसमाँ छू लेने का
नवंबर 17, 2023
0
Tags