बेगमगंज में शा.महाविद्यालय के मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा । |
बेगमगंज। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों में तैनात किए गए कर्मचारियों द्वारा आज शास. डीडी महाविद्यालय बेगमगंज एवं शा. कन्या उच्च. विद्यालय सिलवानी में बनाए गए मतदान केंद्रों पर निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मतदान किया गया ।
इस अवसर पर फैसिलिटेशन सेंटर का रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने फैसिलिटी सेंटर में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु बनाए गए काउंटर्स पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया।
शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज एवं कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सिलवानी में बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर की आकर्षक रूप से साज-सज्जा की गई। मतदान करने के लिए आने वाले निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसके लिए अलग-अलग भी काउंटर बनाए गए। जहां मतदान प्रक्रिया हेतु आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न कराई गई। सिलवानी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा ने बताया कि बेगमगंज के कॉलेज स्थित केंद्र पर 117 एवं तहसील में बनाए गए केंद्र पर 17 तथा सिलवानी के केंद्र पर 116 कुल 250 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मतदान में भाग लिया गया । उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सराहना की गई।