mumbai. सुपरस्टार शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिल्म 'डंकी' का 'ड्रॉप 1' आउट कर दिया गया है। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म का वीडियो शेयर कर शाहरुख के फैंस को सरप्राइज दिया है। 'ड्रॉप 1' में फिल्म के सभी प्राइमरी कैरेक्टर्स को दिखाया गया है। फिल्म में SRK ‘हार्डी’ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं वीडियो में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी के किरदार से भी रूबरू कराया गया है।
वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे आम लोगों की कहानी है। दोस्ती, प्यार और एक रिश्ते में रहना....एक दूसरे का साथ देकर एक साथ रहना.. जिसे घर कहा जाता है। ये दिल को छू लेने वाली कहानी है।' इस जर्नी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ इस जर्नी पर आएंगे। 'डंकी' इस क्रिसमस पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिलहाल मेकर्स ने इसको टीजर ना कहकर 'ड्रॉप 1' का नाम दिया है। फिल्म से जुड़े ऐसे ही ‘ड्रॉप' आगे भी देखने को मिल सकते हैं।