नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज काशी में लगने वाले लाखा मेले के भरत मिलाप की तस्वीरें साझा कीं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस आयोजन को सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि यह पांच सदी पुरानी परंपरा है। उन्होंने संसद में काशी के प्रतिनिधि के रूप में इस अनूठी परंपरा पर विशेष गर्व की अनुभूति को व्यक्त किया।
‘’काशी में लक्खा मेले के तहत होने वाला भरत मिलाप भारत की सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। पिछले पांच सदियों से चली आ रही इस प्रस्तुति ने एक बार फिर भगवान श्री राम के भक्तों को भावुक कर दिया है। काशी के सांसद होने के नाते, मुझे इस परंपरा पर विशेष गर्व महसूस होता है।