Type Here to Get Search Results !

आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मनाए जाएंगे त्यौहार: एसडीएम मिश्रा

शांति समिति की बैठक

बेगमगंज। आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और उसका पालन करना हम सबका कर्तव्य है। जिस तरह से श्री गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नबी के समय आप लोगों ने मिसाल कायम करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए इसी तरह श्री नवदुर्गा, दशहरा और दीपावली के त्यौहार भी नगर की गंगा जमुना परंपरा के अनुसार मनाएं ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो और त्योहार भी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके।

थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम सौरभ मिश्रा ने उक्त बात कहते हुए बताया कि पूर्व से चिह्नित स्थानों पर ही स्थापना की जाए स्थापना से पूर्व सूचना नहीं अनुमति ली जाए ध्वनी विस्तारक यंत्रों का उपयोग धीमी आवाज में रात 10 बजे तक ही किया जाए, चल समारोह में शामिल अखाड़ो में प्रतीक स्वरूप उस्ताद और खलीफा ही हथियार रख सकेंगे बाकी किसी तरह से धारदार हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। चिन्हित स्थानों पर ही विसर्जन किया जाए और भावनाओं को आहत करने वाले भजन या गाने पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे इस बात का ख्याल रखा जाए। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के कार्यक्रम को राजनीतिक मंच नहीं बनाया जाए विशेषकर प्रत्याशियों को लेकर ऐहतियात बरता जाए इत्यादि।

     बैठक में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संजय सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया की 15 अक्टूबर से श्री नवदुर्गा स्थापना का कार्यक्रम शुरू होगा पंचमी पर चुनरी झंडा यात्रा का कार्यक्रम होगा, 24 अक्टूबर को दिन में दशहरा का चल समारोह निकाला जाएगा वहीं रात्रि 9 बजे से पुराना बस स्टैंड से श्री दुर्गा जी विसर्जन चल समारोह प्रारंभ होगा, सभी कार्यक्रमों में विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सफाई और विसर्जन घाटों पर गोताखोर  नियुक्त करने, पुराना बस स्टैंड से सागरमल जी की पुलिया तक बिजली की लाइनों को ऊंचा करने आदि की बात रखी गई जिस पर  एसडीएम श्री मिश्रा द्वारा सीएमओ कृष्णकांत शर्मा, विद्युत उपयंत्री  संपतराव उईके को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी संतोष सिंह, तहसीलदार एसआर देशमुख  ने भी पिछले कार्यक्रम के अनुभव साझा करते हुए उनकी पुनरावृत्ति नहीं होने के निर्देश देते हुए कई सुझाव दिए। और श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम में हिंदू उत्सव समिति मुस्लिम त्योहार कमेटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने में जो एकता का प्रदर्शन किया गया उसके लिए धन्यवाद दिया गया। वही झांकी स्थलों पर रात के समय दो लोगों की उपस्थित पूरी रात जाग कर बिताने के लिए सुनिश्चित करने के लिए भी हिंदू उत्सव समिति को निर्देशित किया गया। गरबे के कार्यक्रमों के लिए पहले ही अनुमति प्राप्त करने के लिए भी हिदायत दी गई।

बैठक में नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, पूर्व नपा अध्यक्ष मलखान सिंह जाट, सुरेश ताम्रकार, शकील खान ठेकेदार, कमल साहू, राकेश भार्गव, सविता भार्गव, डॉ जितेंद्र सिंह तोमर, संजय राय, नवल किशोर बबलू यादव, महेश नेमा, गुलाब रजक, नासिर नवाब, बृजेश लोधी, राजा बाबू सेन, ओमकार यादव, सत्तू महाराज, सहित अनेकों शांति समिति सदस्य पत्रकार बंधु मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.