तलत खान नाम निर्देशन फॉर्म जमा करते हुए |
बेगमगंज। जय भीम जय संविधान के स्लोगन के साथ 143 सिलवानी विधानसभा से तीसरे प्रत्याशी के रूप में रायसेन निवासी तलत खान तलत ने आजाद समाज पार्टी की ओर से नाम निर्देशन फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सौरभ मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व कांग्रेस की ओर से देवेंद्र पटेल ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए और भारतीय जनता पार्टी की ओर से रामपाल सिंह राजपूत मुहूर्त के हिसाब से नाम निर्देशन फॉर्म जमा कर चुके हैं।
आज नाम निर्देशन फॉर्म जमा करने के अंतिम दिवस रामपाल सिंह राजपूत अपार जन समूह के साथ जगदीश मंदिर माला फाटक से जुलूस की शक्ल में तहसील कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन फॉर्म जमा करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारी संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे।