Type Here to Get Search Results !

मानव सेवा समिति ने मुक्तिधाम में व्यवस्थाएं कराने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते हुए

बेगमगंज। सीयावास मानव सेवा समिति ने कॉन्वेंट के सामने वाले मुक्ति धाम की बाउण्ड्री वाल मरम्मत, समतलीकरण एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एक ज्ञापन सीएमओ कृष्णकांत शर्मा को सौंप कर शीघ्र व्यवस्थाएं करने की मांग कई है।

ज्ञापन में बताया गया है कि  मानव सेवा समिति नगर  में समाज कल्याण के कार्यों से जुड़ी हुई संस्था है। समिति द्वारा नगर के मुक्तिधाम में समय-समय पर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें की जाती रही हैं। मुक्तिधाम को व्यवस्थित एवं आकर्षक रूप देने हेतु  मुक्तिधाम में एक पार्क का निर्माण कराया जाए जिससे मुक्तिधाम के सौंदर्य में वृद्धि हो, बाउण्ड्री वाल जहां-जहां टूटी हुई है उसकी मजबूत मरम्मत का कार्य करवाया जाए जिससे आवारा पशुओं के प्रवेश से पेड़-पौधों को होने वाली क्षति को रोका जा सके, मुक्तिधाम एवं ईसाई कब्रिस्तान के बीच में स्पष्ट विभाजन हेतु दीवार निर्मित कराने,

मुक्तिधाम से निकले नाले को पक्का कर समतलीकरण कराने, शवदाह स्थल के चारों और परिक्रमा पथ निर्माण, शवदाह उपरांत अवशिष्ट पदार्थों के एकत्रिकरण हेतु कुण्ड का निर्माण, शवदाह हेतु मुक्तिधाम स्थल पर ही लकड़ी भण्डारण की व्यवस्था, मानव सेवा समिति जनहित में औषधीय पौधों का रोपण करना चाहती है   जिसके लिए स्थान चिन्हित करने, एवं स्नान गृह का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने वालों में मानव सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष जैन कंडया, मयंक जैन सिंघई, रमेश भार्गव, प्रदीप सोनी शून्य, चेतराम साहू, महेश कुमार नंदराम आदि प्रमुख हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.