Type Here to Get Search Results !

ताज महल के सामने लगे मलबा और कचरा के ढेर को हटाने हिंदू,सिंधी‌ और मुस्लिम करेंगे नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

भोपाल। नवाब शाहजहां बेगम द्वारा बनवाया गये ताजमहल के रेनोवेशन के दौरान निकला  मलबा और कचरा ठेकेदार ने मस्जिद और मंदिर के सामने पटक दिया है, पिछले काफी समय से पड़ा हुआ यह मलबा और कचरा नगर निगम प्रशासन  और सरकार के स्वच्छता अभियान की कलई खोल रहा है। ताजमहल परिसर से लगी हुई मस्जिद जीनत उल मसाजिद में नमाज़ पढ़ने आने वाले नमाज़ी और मस्जिद के सामने बने मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मलबा और कचरा के इस ढेर के कारण बहुत परेशान हैं। एक तो मलबा और कचरा की दुर्गंध और दूसरे इस‌ कारण से वाहन पार्किंग की भी परेशानी । मस्जिद कमेटी के सचिव मुजाहिद खान ने नगर निगम प्रशासन को मस्जिद जीनत उल मसाजिद ताजमहल शाहजहांनाबाद और मंदिर के सामने लगे मलबा और कचरा मलबा और कचरा के ढेर को तत्काल ही हटाए जाने की। मांग‌ की‌ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मस्जिद और मंदिर के सामने लगे मलबा और कचरा के ढेर को तत्काल ही नहीं हटाया गया तो हिंदू सिंधी‌ और मुस्लिम भाईयों के साथ मिलकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.