मुंबई। कन्नड़ एक्ट्रेस शुभा पूंजा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। शुभा अपकमिंग फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रही थीं, तभी सेट पर कुछ अज्ञात लोग पहुंच गए। उनके पास तेजधार हथियार भी थे। सेट पर पहुंच कर उन्होंने शुभा के साथ बदतमीजी की, उनका हाथ पकड़ा और खींचने की कोशिश भी की। हालांकि मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि बिना शिकायत दर्ज कराए वो मामले की जांच नहीं कर सकते हैं।
ये घटना शनिवार, 28 अक्टूबर को कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में हुई। जहां शुभा अपकमिंग फिल्म के एक गाने की शूटिंग में बिजी थीं। तभी कुछ बदमाश बाइक से सेट पर पहुंचे। उनके पास तेजधार हथियार थे। सेट पर पहुंच कर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
फिर वो शुभा के पास चले गए। उनके साथ बद्तमीजी करने लगे। उनका हाथ पकड़ लिया और खींचने की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद शूटिंग रोक दी गई। पुलिस के आ जाने के डर से बदमाश कुछ समय बाद ही सेट से फरार हो गए।