Type Here to Get Search Results !

सेन महासभा ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपता सेन समाज

बेगमगंज। सेन महासभा व नव युवा सेवा समाज ने गत दोनों एक्सीडेंट  मैं दो लोगों की मृत्यु के मामले में राज्यपाल के नाम का  ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंप कर आरोपियो पर कठोर कार्यवाही एवं सुरेन्द्र सेन एवं रक्षा सेन आत्मज स्वर्गीय रामस्वरूप सेन को शासन द्वारा सरकारी नौकरी एवं प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि  सुरेन्द्र सेन, रक्षा सेन  ग्राम सिहोरा  गैरतगंज के निवासी हैं। वीडियो बनाए जाने के मामले में उचित कार्यवाही थाना गैरतगंज द्वारा नही किए जाने पर 7 अक्टूबर शनिवार को सुबह करीब 11:30 बजे घर से रायसेन एसपी आफिस शिकायत करने के लिए  रामस्वरूप उम्र करीब 45 वर्ष, पत्नि संतोषी बाई  उम्र करीब 40 वर्ष एवं पुत्री रक्षा सेन  उम्र करीब 20 वर्ष मोटर साईकिल से जा रहे थे। तभी शक्ति ट्रांसपोर्ट की बस ने टक्कर मार दी जिससे बस के नीचे तीनो व्यक्ति आ गए । इसमे पति-पत्नि की दर्द नाक मौत हो गई बेटी रक्षा हमीदिया अस्पताल भोपाल मे घायल अवस्था मे भर्ती है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि वीडियो बनाने के आरोपी कमल (कल्लू गुर्जर) विक्रम गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर कमलेश गुर्जर, रतन गुर्जर बस डाईवर पर शीघ्र कठोर कार्यवाही की जाए, मृतकों के  पुत्र सुरेन्द्र सेन एवं पुत्री रक्षा सेन  को सरकारी नौकरी दी जाए, शासन एवं प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा राशि मृतक के परिजनो को दिए जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रभु  सेन, रघुवीर सेन, राकेश श्रीवास,  वृंदावन सेन, बलराम सेन, कमलेश सेन, अनिल सराठे,वीरू  सेन, मुकेश कुमार सेन, शिव सेन,सत्यम सेन, बिक्की सेन, दीपक सेन,मुकेश सेन, नवनीत सेन, शुभम सेन, संजय सेन, अशोक सेन, भूरा सेन, नत्थू सेन,कमलेश सेन, मुकेश सेन बर्री, संजय सेन पाठा, गोविन्द सेन, अनिकेत सेन, विशाल सेन, रामकुमार सेन,सज्जन सेन, राजा बाबू सेन,सोनू सेन, संदीप सेन अखलेश सेन आदि शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.