पटना। पटना जंक्शन को बम से फिर उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी मई तीस को दहलाने की खबर से हड़कंप मचा था। फिर आज ऐसी ही सूचना मिली। इसके बाद से पुलिस की टीम में हड़कंप मचा। रेलवे के पदाधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि, इस सर्च ऑपरेशन में टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा। बम की सूचना महज अफवाह निकली। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्टेशन पर बम की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया है। बम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे है और स्टेशन की सघन तलाशी ली जा रही है।
रेलवे के अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड दस्ते के साथ प्लेटफार्म और स्टेशन के चप्पे-चप्पे को जमकर खंगाला। इस बीच पटना जंक्शन के आसपास के इलाकों और प्लेटफार्म को हाई अलर्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन के स्टेशन मैनेजर को किसी शख्स ने फोन कर बम की जानकारी दी थी। इसके बाद स्टेशन मैनेजर ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। स्टेशन पर बम की अफवाह के बाद रेल पुलिस और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
रेल पुलिस के बड़े अधिकारी पटना जंक्शन पहुंचकर डॉग और बम स्क्वायड की टीम पटना जंक्शन को पूरी तरह से घेर लिया। लगातार घंटों पूरे स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सभी प्लेटफार्म पर जीआरपी की टीम एक्टिव हो गई। चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई है। हालांकि,यह महज अफवाह प्रतीत हो रहा है, जो किसी असामाजिक तत्वों की ओर से इस तरह के अफवाह उड़ाए गए हैं। इससे पहले भी पटना जंक्शन को तीस मई को उड़ाने की धमकी भरी फोन कॉल आई थी। जब उसकी जांच की गई थी तो पता चला था कि यह फोन मधेपुरा से एक शख्स ने कॉल किया था। वहीं, मई में ही 22 तारीख को समस्तीपुर स्टेशन को भी ऐसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि उस वक्त भी रेल पुलिस को कुछ हाल नहीं लगा था। इधर, पटना जंक्शन को उड़ाने की फिर से धमकी मिली है। हर स्तर पर जांच की जा रही है।