बच्चों में निमोनिया खांसी और युवा आए वायरल फीवर की चपेट में
बेगमगंज। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हमसे ही मौसम सर्द गर्म हो रहा है जहां दिन में गर्म हवाओं का जोर है वही रात के आखिरी पर गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है जिससे मौसम सर्द-गर्म हो गया है। ऐसे में युवा, बजुर्गों के साथ ही बच्चे बड़े वायरल फीवर समेत निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं।
शासकीय अस्पताल में मरीजों की भीड़ । |
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में सर्द-गर्म मौसम के साथ ही गुलाबी ठंड के दस्तक देते ही अस्पताल समेत निजी दवा क्लीनिकों पर मरीजों की भीड़ इलाज कराने उमड़ने लगी है। अस्पताल में बच्चों के इलाज के कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। वहीं अक्टूबर माह में अब तक निमोनिया और सर्दी-खांसी-बुखार के मरीज ज्यादा भर्ती हो रहे हैं।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बच्चा वार्ड में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होकर प्रतिदिन औसतन 6 बच्चे पहुंच रहे हैं।जिनका इलाज किया जा रहा है। अभिभावकों को पीड़ित बच्चों के सेहत के प्रति एहतियात बरतने को कहा जा रहा है।