बेगमगंज। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायत कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर एक ज्ञापन गोम्मटगिरी तौर्थ क्षेत्र इंदौर को अतिक्रमण से मुक्त कराने व जैन तीर्थ क्षेत्रों पर पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में जैन समुदाय को प्रतिनिधित्व देने एवं जैन धर्म व संस्कृति के संरक्षण संवर्धन हेतु आयोग बोर्ड गठन के संबंध में दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि 1981 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट को 12:49 एकड़ भूमि जम्बुरेडी हप्सी में आवंटित की गई थी। शासन द्वारा ट्रस्ट से 1981 से 2043 तक का प्रीमियम एवं भू-भाटक शासकीय कोषालय में अधिकारियों द्वारा विभिन्न चालानों के माध्यम से विभिन्न वर्षों में जमा कराया गया है।
उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर ने रिट पेटिशन में अपना आदेश कलेक्टर इंदौर अनुविभागीय अधिकारी हातोद, तहसीलदार इंदौर को लीज डीड दो माह में रजिस्टर करने का आदेश भी दिया है। आज तक भी कलेक्टर इंदौर ने उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के आदेश का पालन नहीं किया है।
1983 में मध्य प्रदेश शासन द्वारा 53.11 एकड़ भूमि ग्राम नैनीद एवं बड़ा बांगरदा में आवंटित की गई थी। शासन द्वारा ट्रस्ट से 1983 से 2041 तक का प्रीमियम एवं भू- भाटक शासकीय कोषालय में हर वर्ष विभिन्न अधिकारियों द्वारा विभिन्न चलानो के माध्यम से विभिन्न वर्षों में जमा कराया गया है। माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में रिट पेटीशन में अपना आदेश कलेक्टर इंदौर को दो माह में लीज नवीनीकरण करने का आदेश भी दिया है। आज तक भी कलेक्टर इंदौर ने उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के आदेश का पालन नहीं किया है।
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा रिट पेटीशन में कलेक्टर इंदौर एवं कमिश्नर ऑफ पुलिस को आदेश दिया है कि भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट को पर्याप्त पुलिस की सहायता दी जाए ताकि भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट अपनी बाउंड्री वाल बना सके। अनुविभागीय अधिकारी हातोद ने उच्च न्यायालय के समक्ष अपना प्रतिवेदन दिया था लेकिन आज तक उक्त मामलों का निपटारा नहीं किया गया है ज्ञापन में मांग की गई है की सीख लो मामलों का निपटारा कराया जाए। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र निराकरण करने की बात कही।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिखर चंद जैन, विनय जैन खड़िया, समाज अध्यक्ष अक्षय सर्राफ,अजय उर्फ अज्जू जैन, विमल जैन, प्रवीण जैन आदि प्रमुख है