मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर । |
बेगमगंज। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में निकली जा रही कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के नेतृत्व में सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के चंदन पिपरिया से प्रवेश करेगी । जिसमें हजारों की संख्या में अपार जनसमूह मौजूद रहेगा ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर ने जनता जनार्दन से अपील की है कि प्रदेश को 18 साल से अराजकता अनाचार दुराचार एवं भ्रष्टाचार की भट्टी में झोंकने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हो ताकि प्रदेश में गरीब एवं किसान हितेषी कांग्रेस सरकार स्थापित हो सके ।
यात्रा दोपहर 12.40 बजे सिलवानी के बजरंग चौराहे पहुंचेगी, यहां से हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर पहुंच कर विशाल आम सभा में परिवर्तित हो जाएगी।
श्री तोमर ने अपने नेतृत्व में 303 वाहनों के साथ हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात करते हुए क्षेत्र की जनता से पुनःअपील की है कि सभी किसान ,मजदूर एवं आमजन अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।