बेगमगंज। मां की मृत्यु होने पर बरसी कार्यक्रम में शामिल होने नहीं जाने देने पर एक 32 वर्षीय महिला ने पहले तो पति से खूब विवाद किया उसके बाद अपने दोनों बच्चों को साथ में ले जाकर गांव के पास एक खेत में स्थित कुएं में बच्चों सहित कूद कर आत्महत्या कर ली । घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
सुल्तानगंज थाना प्रभारी श्यामराज सिंह राजपूत ने बताया कि कल मंगलवार की दोपहर में ग्राम सुनवाहा निवासी रघुराज सिंह अहिरवार की पत्नी मनीषा अहिरवार ने अपने मायके जाने की जिद की तब पति ने यह कहकर मना कर दिया कि 3 दिन पहले ही मां के श्राद्ध में मायके होकर आई हो तो अब क्यों जा रही हो।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच में वाद विवाद हुआ। पति के खेत पर चले जाने के बाद पत्नी मनीषा बाई अपने पुत्र अरुण 9 वर्ष एवं पुत्री मुस्कान 7 वर्ष को साथ लेकर घर से बिना कुछ बताएं निकल गई ।
जब शाम तक वह नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की , गांव के बाहर नरेंद्र सिंह दागी के खेत में बने कुएं के ऊपर उसकी चप्पलें रखी दिखाई दी, तो परिजनों द्वारा गांव वालों की मदद से उनके अंदर उसकी तलाश किए जाने पर शाम करीब 8 बजे मनीषा एवं दोनों बच्चों के शव मृतअवस्था में गहरे पानी के अंदर मिल गए।
घटना की सूचना मृतक के पति रघुराज सिंह अहिरवार ने सुल्तानगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा उपरांत मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।रात्रि अधिक होने के कारण तीनों के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार की सुबह कराए जाने के उपरांत परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए है ।
मृतका के पति रघुराज अहिरवार ने बताया कि 11 वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी और वह मायके जाने के लिए जिद पर अड़ी हुई थी। जबकि 3 दिन पहले ही मायके से लौट कर आई थी। उसने यह कहा कि अभी आई हो फिर क्यों जाना चाहती हो इस बात पर उसने विवाद किया था। दोनो छोटे बच्चों को अपने साथ लेकर उसने आत्महत्या कर ली है। महिला के मायके पक्ष के लोग मृतका के पति के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। मायके पक्ष के लोग विलाप करते हुए