अलगीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलगीगढ़ जिले में धर्म परिवर्तन का अनोखा मामला सामने आया है. हरदुआगंज के रहने वाले एक युवक ने गर्लफ्रेंड के परिवार पर नशीला पदार्थ खिलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़ित युवक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित युवक ने पूर्व महापौर शकुंतला भारती के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा. एसएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित युवक धर्म सिंह ने बताया कि वह हरदुआगंज का रहने वाला है. एक लड़की से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. लड़की के परिजनों ने एक दिन उससे मिलने के लिए घर पर बुलाया. लड़की के परिजनों ने घर पहुंचने पर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर धर्म परिवर्तन कर दिया. साथ ही खतना भी कर दिया. होश आने पर पीड़ित युवक को पता चला कि लड़की के परिजनों ने जबरन धर्म परिवर्तन की रजिस्ट्री भी करवा ली।
युवक ने कहा जब उसने इस बात पर आपत्ति उठाई तो लड़की के परिजनों ने उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया. अब वह अपने धर्म परिवर्तन को लेकर शहर के बड़े अधिकारियों के पास आया है. ताकि इस पूरे मामले पर कार्रवाई हो सके।
पीड़ित युवक ने कहा कि मुझे लड़की के घर वालों ने यह कह कर बुलाया था कि हम लोग शादी करने के लिए तैयार हैं. तुम घर आ जाओ .जब वह उनके घर पहुंचा तो उनके घर पर कार्यक्रम चल रहा था. उसकी भाभी जीनत ने मुझे लड्डू खाने को दिए, जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गया. 2 घंटे बाद जब उसे होश आया तो देखा कि उसका खतना किया जा चुका था. उसके बाद इन लोगों ने उसे डरा धमका कर धर्म परिवर्तन की रजिस्ट्री करवा ली।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसका नाम धर्म सिंह है. धर्म परिवर्तन करने के बाद उन लोगों ने उसका नाम अब्दुल रहमान रख दिया था. धर्म परिवर्तन किए जाने के बाज जब वह एसएसपी के ऑफिस आया. एसएसपी ने उसकी शिकायत न सुनते हुए उल्टा उसे डांटते हुए कहा कि तुम्हारे ऊपर एफआईआर दर्ज है. युवक ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन के मामले पर आरोपियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है।
इस पूरे मामले पर पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने बताया कि पीड़ित लड़का उनके पास शिकायत लेकर आया था. लड़के का नाम धर्म सिंह है, जो हरदुआगंज का रहने वाला है. इसका एक लड़की के साथ में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके सबूत उसके पास है. इसको धोखे से कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर इसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया है. जबरन उसके खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया गया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एसएसपी के पास गए. प्रशासन आरोपी परिवार से से मिला हुआ है. प्रशासन ने साजिश के तहत इस लड़के पर मुकदमा दर्ज किया है. इस बच्चे को फंसाने की पूरी तरह कोशिश की गई है. एसएसपी ने उनकी बात सुनी है. पूरे मामले पर जांच करने के आदेश दिए हैं।