हिरण को कुएं से बाहर निकलते हुए |
बेगमगंज। खेत में लगी फसल से अपनी भूख मिटाने आए हिरणों के झुंड से एक हिरण खेत में बने हुए में जा गिरा यह तो अच्छा रहा कि सुबह खेत मालिक ने देखकर वन विभाग को सूचित कर दिया वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने समय पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए हिरण को बाहर निकाल लिया बाहर निकलते ही हिरण ने जंगल की ओर दौड़ लगा दी।
आपको बता दें कि ग्राम हिनोतिया बमनई में इंद्राज सिंह के खेत मे बने कुए में हिरण गिर गया सुबह के समय खेत पर गए इंद्राज सिंह ने कुएं से आवाजे आने पर जाकर देखा तो वहां पर पानी में हिरण तैरता नजर आया उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को इकट्ठा किया और वन विभाग को सूचना दी तब वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार द्वारा वन विभाग रेस्क्यू टीम जिसमे डिप्टी रेंजर एस एल डाबर, वनपाल प्रदीप लोधी, वन रक्षक शरद शर्मा, नीरज राठौर, सद्दाम खान एवं कृष्ण कांत श्रीवास्तव को भेजा जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से गरीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाल डालकर हिरण को सफलता पूर्वक कुए से बाहर निकाल लिया। बाहर निकलते ही हिरण जैसे ही आजाद हुआ तो उसने जंगल की तरफ दौड़ लगा दी काफी दूर तक वनरक्षक उसकी निगरानी करते हुए गए जब तक कि वह जंगल में नहीं चला गया। हिरण को कुएं से निकालने में ग्रामीणों ने भी सराहनीय योगदान दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम का भी आभार व्यक्त किया।