मुंबई। करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 के दूसरे एपिसोड में सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ काउच पर नजर आएंगे। इस दौरान दोनों भाईयों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
एपिसोड में देओल ब्रदर्स ने अपने करियर के बुरे दौर पर भी बात की। साथ ही बताया कि उन्होंने कैसे बॉलीवुड में कमबैक किया। इस मौके पर सनी ने 2001 में रिलीज हुई अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ पर बात की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की सक्सेस के बाद उनकी लाइफ का असली स्ट्रगल शुरू हुआ था।
सनी ने कहा, ‘गदर, रिलीज होने के बाद बहुत बड़ी हिट साबित हुई पर मेरा स्ट्रगल असल में इसके बाद से ही शुरू हुआ। इससे पहले तो मुझे पता ही नहीं था कि ऐसा मुश्किल दौर भी आएगा क्योंकि तब मैं बैक-टू-बैक फिल्में कर रहा था।’