Type Here to Get Search Results !

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने दिखाए तेवर, पूरे शहर में किया मार्च पास्ट,

संपत्ति विरूपण के तहत उतरवाए फ्लेक्स झंडे बैनर

बेगमगंज। विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही एसडीम सौरभ मिश्रा दलबल के साथ सार्वजनिक स्थानों सहित शासकीय कार्यालयों के निरीक्षण के लिए निकल पड़े । उनके साथ एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव , तहसीलदार एसआर देशमुख, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा , थानाप्रभारी संतोष सिंह एवं नगर पालिका तथा पुलिस अमला साथ में था।

जिन्होंने शहर में शासकीय संपत्ति पर लगाए गए झंडे बैनर फ्लेक्स जाप करना शुरू किया वहीं दुकानदारों द्वारा सड़क तक फैलाया गया अतिक्रमण को पीछे करवाने के साथ ही कुछ वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जो अवैध रूप से सवारियों का परिवहन कर रहे थे। पुलिस के मार्च पास्ट को देखकर अपराधी किस्म के लोग यहां वहां होते नजर आए वहीं अतिक्रमणकारियों अपना सामान समेटा दिखाई दिए।

एसडीएम सौरभ मिश्रा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए की   शिलान्यास एवं उद्घाटन के पत्थरों पर मजबूत कागज चिपका कर उन्हें छुपाया जाए ताकि कहीं किसी नेता अथवा मंत्री सांसद ,विधायक का नाम उजागर ना हो सके।

निर्देश प्राप्त होते ही नगर पालिका के कर्मचारी एवं जनपद पंचायत से संबंधित कर्मचारियों द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों से पिछले तीन माह से चुनाव के मद्देनजर दोनों दलों के लगे होडिंग ,झंडा एवं पोस्टर हटाना शुरू कर दिए गए हैं।

पिछले तीन माह से नगर के चप्पे -चप्पे एवं सार्वजनिक स्थानों पर दोनों राजनीतिक दलों के  झंडे एवं पोस्टर पटे पड़े थे। कई जगह सार्वजनिक स्थानों एवं निजी मकान की दीवारों पर पार्टियों  के स्लोगन एवं नारे लिखे हुए थे । उन्हें भी पुतवाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

नगर के साथ ग्रामीण अंचल में प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक गांव में यह अभियान शुरू किया गया है। 72 घंटे के अंदर जिसे पूरा होना है ।

 इस संबंध में एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। इसी के चलते होर्डिंग, बैनर , पोस्टर क्योस्क  आदि उतरवाए जा रहे हैं। सभी शासकीय कार्यालय में 24 घंटे में वहीं निजी जगह पर 72 घंटे में पोस्टर, बैनर , झंडा निकलवाए जाना है। जिसके तहत हमारी टीम की ओर से सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। तथा संस्था प्रमुखों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.