Type Here to Get Search Results !

बेगमगंज विकास की ओर बढ़ चुका है: रामपाल सिंह

आवास अधिकार पत्र वितरण करते 

बेगमगंज। बेगमगंज विकास के लिए आगे बढ़ चुका है ।अब हम पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे ।नगर सहित गांव-गांव आवास और आवास की स्वीकृती के प्रमाण पत्र दिए  जा रहे हैं । मुख्यमंत्री  ने नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी की मांग पर नगरीय क्षेत्र में 1894 आवासीय मकान बनाने की स्वीकृति दी है। हाल ही में जिले को 1500 करोड़ की स्वीकृति उन्होंने दी है । जिसमें सबसे ज्यादा राशि हमारे क्षेत्र को मिली हैं। नगर को सुंदर बनाए जाने के साथ-साथ हम गांव-गांव विकास को गति दे रहे हैं। हमने कार्यकाल में पूरी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया है। कई हजार हेक्टेयर  भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई ।

मुख्यमंत्री जी ने हजारों लाडली बहनों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामपाल सिंह।

उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद द्वारा 18 वार्डों में 1894 प्रधानमंत्री आवास  स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त  क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने व्यक्ति किए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जीवन को मूल आधार रोटी कपड़ा और मकान की व्यवस्था के लिए बड़े कदम उठाए हैं। उज्ज्वला योजना, भूमि स्वामी बनाना जैसे उल्लेखनीय काम के साथ हमने बेगमगंज को सबसे बड़ा अस्पताल , आईटीआई एवं सीएम राइज स्कूल दिया है ।इसके साथ ही विधायक ने उनके द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान कराए गए अरबों रुपए के कार्यों को बताते हुए भविष्य में भी इसी तरह विकास करने का वचन दोहराया ।अंत में उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी कुछ लोग मकान स्वीकृति के लिए रह गए हैं तै उन्हें भी स्वीकृत कराया जाएगा मुख्यमंत्री ने लाडली आवास योजना भी शुरू की है। लाडली बहने एवं आवास पाने वाले अब हमारे प्रचारक हो गए हैं। यही बीजेपी का प्रचार करके फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री सिंह का जन्म प्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया सीएमओ कृष्णकांत शर्मा ने उपस्थित मंचासीन जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारी आदि का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। विधायक श्री सिंह सहित मंचासीन नपाध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, जगदीश लोधी, सविता भार्गव, राजकुमारी शाक्य, गायत्री नगरिया, सहित संबंधित वार्डो के पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र हितग्राहियों को प्रदान किए।

कार्यक्रम को  जगदीश लोधी, कमल साहू , पार्षद राजेश यादव , नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने भी संबोधित करते हुए विधायक रामपाल सिंह की उपलब्धियां और उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को बताते हुए भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए इसी प्रकार सहयोग देने के लिए आशीर्वाद मांगा। अंत में आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी शून्य ने किया।

इस अवसर पर उक्त के अलावा  जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष राम लाल सोनी , राकेश भार्गव, पार्षद अजय जाट , बृजेश लोधी , प्रवीण जैन , ओमकार यादव , लोकराज सिंह ठाकुर , राजीव शर्मा अंशुल , महेश चंद साहू, रविराज , गुलाब रजक , अकरम पटेल , शाकिर मंसूरी , जफर शाह ,  डॉ. जितेंद्र तोमर, विजय पटेल,  बृजेंद्र बड़ेदा , शहादत अली, जुगल किशोर देवलिया, अमजद अली, मयंक सिंघई, भगवान सिंह सोलंकी, विमल जैन, शोभाराम नगरिया, इत्यादि सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं हितग्राही महिलाएं  पुरुष, एवं नगर पालिका स्टाफ वार्ड प्रभारी मौजूद थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.