बेगमगंज। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न आयोजन कराए जा रहे हैं। कहीं वाहन रैली निकाली जा रही है तो कहीं पैदल मार्च किया जा रहा है निबंध लेखन,मेहंदी रचाने, चित्रकला आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदान के महत्व को प्रतिपादित किया जा रहा है। वहीं तहसील के निर्वाचन कार्यालय में आसमान में एक बड़ा गुब्बारा छोड़कर लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि मतदान कितना आवश्यक है।
निर्वाचन कार्यालय के ऊपर गुब्बारे के माध्यम से मतदान का प्रचार |
जब शाम के समय लोगों ने अंधेरा होने के बाद आसमान में गुब्बारा देखा तो लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन कोतूहलवश गुब्बारे की हकीकत जानने के लिए गुब्बारे की दिशा की ओर बड़े तब जाकर उन्हें पता चला कि यह तो मतदान के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है सुबह होते ही बच्चे और युवा उक्त गुब्बारे के नजारे करते देखे गए।