घायल का उपचार करते हुए |
बेगमगंज। कस्बा सुल्तानगंज अंतर्गत रात्रि करीब 7:30 बजे सुल्तानगंज से सिलवानी सड़क पर लोडिंग पिकअप में पीछे से बाइक टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सुल्तानगंज पुलिस 100 डायल से घायलों को अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सागर रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि पिकअप वाहन सिलवानी से सुल्तानगंज की ओर जा रहा था जिसका चलते समय अचानक पीछे का टायर फट गया। जिससे पिकअप वाहन अचानक सड़क पर रुक गया। बाइक पिकअप के पीछे चल रही थी। जो जाकर पिकअप के पीछे घुस गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया वहीं बाइक चालक छोटू आदिवासी निवासी सिहोरा गांव को सर में गंभीर चोट आई है तथा पीछे बैठे विक्रम राजपूत को मामूली चोटे आई हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।