Type Here to Get Search Results !

एकल अभियान संस्कारों का केंद्र है जहां भावी पीढ़ी का निर्माण हमारे शिक्षक करेंगे : राय

बेगमगंज। एकल अभियान अंचल बरेली ने शहर में श्री हरि कथा वनवासी ट्रस्ट के माध्यम से भजन संध्या का कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदपुरम में सम्पन्न  किया। 

एकल अभियान के तहत भजन संध्या आयोजित

कार्यक्रम का प्रारंभ सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इसके पश्चात अंचल पदाधिकारी श्री गौतम  ने अंचल के पदाधिकारियों के परिचय के साथ संच की समिति एवं नगर के गणमान्य नागरिकों का परिचय कराया और भजन संध्या की शुरुआत हुई  ।भजन् संध्या में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई बहिनों ने अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों में उत्साह एवं देश भक्ति की भावना का संचार किया एवं श्रोताओं को अपने भजनों से मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर एकल अभियान का परिचय आमजन मानस को कराते हुए अंचल के अध्यक्ष  मुकेश राय ने बताया कि क्यो हमे इसकी आवश्यकता है आज देश में लगातार धर्मांतरण, मूल्यों का ह्रास,संस्कारो का पतन हो रहा था इसके लिए एकल अभियान का संचालन 1989 में प्रारंभ किया गया ओर आज हम तहसील स्तर पर  कार्य कर रहे हैं संच सियावास में भी हम 30 ग्रामो में विद्यालय संचालित कर रहे है और इसमें प्रभावी भूमिका वर्तमान की हमारी संच समिति निभा रही है और लगातार आयामो को संच समिति बड़ा रही है अंत में आयोजन समिति का सम्मान,सहयोगियों जनों का सम्मान एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप सोनी ने व्यक्त किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंचल समिति,भजन संध्या के प्रभारी,सहित नगर के गणमान्य बंधुजन,माताएं बहिने, एकल अभियान विक्रमगढ़,केसली,सियावास संच की समिति के सदस्य आचार्य,दीदी बहिने उपस्थित थी और सहभोज के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.