परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पतिपत्नी के घरेलू विवाद को सुलझाकर फिर से एक किया । |
बेगमगंज। पिछले चार माह से मायके में रूठ कर बैठी पत्नी को मनाते हुए फिर से अपने पति के साथ जाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र द्वारा तैयार कर साथ में हंसी-खुशी भिजवाया गया।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के प्रयास से दो-तीन बार परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों मोहनलाल सोनी, सविता भार्गव , बिंदेश्वरी श्रीवास्तव , शैलेंद्र सिंह , केपी सिंह द्वारा एक नवविवाहित जोड़े के परिवार को बिछड़ने से बचाते हुए फिर से एक करा दिया । दोनों के बीच तीन बार काउंसलिंग कर पिछले चार माह से पारिवारिक विवाद के चलते मायके रह रही पत्नी को फिर से पति के साथ भिजवा दिया ।
पत्नी पूनम पिता मुन्नालाल अपने मायके वार्ड क्रमांक 18 अयोध्या नगर बेगमगंज अपनी ससुराल ग्राम टेहरा टेहरी थाना जैसीनगर ( सागर ) से आकर रह रही थी । उसका विवाद उसके पति कैलाश पिता चित्तर सिंह से चल रहा था ।पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को आज शांत कराकर दोनों को हंसी-खुशी साथ में रहने को राजी करते हुए पति के साथ पत्नी को ससुराल भिजवा दिया ।