कांग्रेस प्रत्याशी नाम निर्देशन फॉर्म जमा करते हुए |
बेगमगंज। सिलवानी विधानसभा 143 कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने मुहूर्त के हिसाब से अपने अधिवक्ता रोहतास पटेल के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सौरभ मिश्रा को नाम निर्देशन पत्र सौंपा। अभी तक कुल पांच अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से प्राप्त किए हैं।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने शुभ मुहूर्त के हिसाब से नाम निर्देशन फॉर्म जमा किया है आज 26 अक्टूबर को बजरिया मंदिर से दोपहर 12 बजे पूजा अर्चना के बाद विशाल जन समूह के साथ नाम निर्देशन फॉर्म जमा किया जाएगा।