बेगमगंज। विद्यार्थियों की शिक्षा की क्षमता के आकलन एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने शा. प्राथमिक शाला मड़िया नाका का आकस्मिक निरीक्षण किया।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव पढ़ाई का टेस्ट लेते । |
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाला में मौजूद 28 छात्र-छात्राओं की शिक्षा एवं गुणवत्ता का आकलन करने के लिए उनका टेस्ट भी लिया। बच्चों का आइक्यू जांचने के उद्देश्य से अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों से पढ़ाई के विषय में प्रश्न करने के साथ उन्हें अच्छी पढ़ाई करने की समझाएं दी ।
इसके अतिरिक्त शाला में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए चखकर जांचा ।अच्छा भोजन देने पर संतोष व्यक्त किया। शाला में पदस्थ दोनों शिक्षकों को दर्ज छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत रखने के निर्देश दिए ।