Type Here to Get Search Results !

लगातार दूसरे वर्ष भी जैव विविधता क्विज का विजेता रहा सुभाष एक्सीलेंस स्कूल

भोपाल। जैव विविधता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से वनविभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से ओल्ड  कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी मैं जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज  का आयोजन किया गया।  इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पंजीकृत 50 टीमों  के 150 छात्र छात्राएं  ने शामिल होकर जैव विविधता प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र को हल किया है।

तीन विद्यार्थियों ने मिलकर हल किया प्रश्न पत्र

जिला स्तरीय जैव विविधता प्रतियोगिता मैं अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों की टीम बनाई जाती है एक टीम में कक्षा दसवी, कक्षा ग्यारवहीं, कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी होती है इस तरह तीन विद्यार्थी एक साथ परीक्षा कक्ष में बैठकर प्रश्न पत्र को हल करते है जो कि एक घंटे की परीक्षा होती है।  परीक्षा के बाद मूल्याकंन का कार्य किया जाता है जिसके बाद तीन टीमों का चयन किया जाता है।प्रत्येक जिले की प्रथम विजेता टीम  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी।  जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 3000 रुपये, दूसरे स्थान वाली टीम को 2100 रुपये व तीसरे स्थान वाली टीम को 1500 रुपये का नगद दिए जाते है।

जैव विविधता मैं  प्रथम स्थान पर बाजी मारी  शासकीय सुभाष एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल ,द्वितीय स्थान पर शासकीय आदर्श आवासीय संस्कृत विद्यालय एवं तृतीय स्थान पर शासकीय सी एम राइस विद्यालय महात्मा गांधी भेल रहा। प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर श्रीमती रागिनी सैनी  वा श्री सोमेश सराठे ने किया। कार्यक्रम में डीएफओ श्री आलोक पाठक , वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार, ओल्ड कैंपियन प्राचार्य

श्रीमती पूनम प्रकाश उपस्थित थी। इसके साथ-साथ सहयोगी शिक्षक श्रीमती कविता तिवारी ,श्रीमती  अजीता बाटव और श्रीमती राजकुमारी बुंदेला ,श्रीमती सुनीता तोमर और श्रीमती मनीषा  रघुवंशी उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.