मुंबई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल-हक ने सोमवार को अपना इस्तीफा PCB प्रमुख जका अशरफ को भेज दिया है। पाकिस्तान टीम के कप्तान रह चुके इंजमाम ने यह फैसला तब लिया, जब उनकी टीम भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में 6 में से 4 मैचों में हार गई है। पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इंजमाम को हितों के टकराव (कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट) के कारण इस्तीफा देना पड़ा है। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक इंजमाम एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के साथ जुड़े हैं।
भारत में वर्ल्ड कप खेल रही टीम के कप्तान बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान भी इस कंपनी के क्लाइंट हैं। इंजमाम पर आरोप लगा है कि वे कंपनी के क्लाइंट्स को ही टीम में कॉन्ट्रैक्ट और जगह दे रहे हैं। इंजमाम ने कहा कि लोग बिना रिसर्च किए कुछ भी बोलते हैं। मुझ पर बेवजह सवाल उठाए गए, इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं इस्तीफा दे दूं।