कविता सुनकर मामा हुए गदगद बालिका को लगाया गले |
बेगमगंज। मामा जी के नाम से प्रसिद्ध हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता बच्चों में भी बढ़ती जा रही है इसका ताजा उदाहरण गत दिवस सामने आया जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेगमगंज में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने आए, और जब उन्होंने कन्या पूजन किया तो इसी दौरान, नगर के वार्ड 12 निवासी रिया पंथी द्वारा मुख्यमंत्री को कविता सुनाइए जिसकी बोल थे प्यारे प्यारे मामा जी, सबसे न्यारे मामा जी, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री गदगद हो गए और उन्होंने बालिका को अपने सीने से लगाकर दुलार किया। बालिका द्वारा एक सुंदर सा धन्यवाद पत्र भी मुख्यमंत्री को दिया जिसे बालिका रिया द्वारा स्वयं बनाया था । बालिका की कविता और धन्यवाद पत्र पर मामा शिवराज सिंह ने खुशी का इजहार किया।