मुंबई। बिग बॉस 17 शुरू हो चुका है। इस सीजन में घर के अंदर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और मोटो व्लॉगर अनुराग डोभाल समेत 17 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इन कंटेस्टेंट्स को फीस के तौर पर कितनी रकम मिल रही है? इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शो पर नजर आने वाले ये कंटेस्टेंट्स पर वीक कितना चार्ज कर रहे हैं।
सबसे पहले तो जानिए बिग बॉस 17 में किस-किस ने भाग लिया है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, ऐश्वर्या शर्मा, अनुराग डोभाल, नील भट्ट, जिग्ना वोरा, फिरोज खान, ईशा मालवीय, सना रईस खान, सोनिया बंसल, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत माशेट्टी, नाविद सोले और सनी आर्या जैसे नाम शामिल हैं।