बिजली लाइन टूट कर गिरी करंट की चपेट में भैंसों की मौत |
बेगमगंज। विद्युत लाइनों के विस्तार में जमकर भ्रष्टाचार किए जाने की बात चौक चौराहा पर आम है इसके उदाहरण बार-बार लाइन टूटने की घटनाओं से सामने आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला तहसील के ग्राम बाँसादेही में सामने आया जहां बिजली की बड़ी लाइन गिरने से करेंट की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई है। जिससे भैंस मालिक को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बांसादेही में मंगल सेन पुत्र झगड़ू सेन ने सुबह नो बजे अपने खेत के बने मकान से भैंसों को चरने के लिए छोड़ा था इसी दौरान वहीं करीब से निकली बिजली की बड़ी लाइन टूटकर भैसों के ऊपर गिर गई । करेंट की चपेट में आने से दोनों भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भैंस मालिक मंगल सेन ने बताया की दोनों भैंसें दूध दे रही थी एक भैंस एक टाइम में 6 से 7 लीटर दूध देती थी दोनों भैंसों से एक दिन मैं करीब 28 लीटर दूध होता था। उसी से परिवार का खर्च चलता है दोनों भैंसों की कीमत लगभग तीन लाख है । भैंसों की मौत हो जाने से पीड़ित पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगल सेन का कहना है कि ब्याज से पैसा लेकर एवं मेहनत की कमाई जोड़े हुए पैसों को मिलाकर भैंस खरीदी थी। दूध का कारोबार कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन भैंसों की मौत हो जाने से काफी आर्थिक क्षति हुई है। अब परेशानी यह है कि कर्ज किस प्रकार चुका पाएंगे।