Type Here to Get Search Results !

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की बैरसिया के पास हादसे में मौत

चुनाव ड्यूटी से लौहेलमेट चटक गया और बाइक चकनाचूर हो गई 

भोपाल। चुनाव ड्यूटी से लौटकर घर जा रहे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की बैरसिया पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में अधिकारी की बाइक सामने से टूट गई और उसका हेलमेट चटक गया। 

पुलिस के अनुसार बैरसिया में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोहरलाल मालवीय की चुनाव में ड्यूटी लगी है, जिसके चलते शुक्रवार को दोपहर बाद कलेक्टोरेट भोपाल आए थे। यहां से काम करने के बाद शाम को बैरसिया अपनी मोटर साइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान बैरसिया से 10 किमी पहले ही सोनकच्छ के पास किसी वाहन से टक्कर हो गई। इससे मालवीय का हेलमेट चटक गया और उनके सिर पर घातक चोट आई। दुर्घटना के बाद वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने उनके मोबाइल फोन में दर्ज नामों पर बातचीत की, जिससे बैरसिया के कृषि फार्म मैनेजर मलिक से बात हो गई। इसके बाद मलिक ने विभाग के अधिकारियों को हादसे के बारे में सूचना दी। तब तक एंबूलेंस के माध्यम से पहले बैरसिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको भोपाल रैफर कर दिया गया। घायल मालवीय को भोपाल के एक प्रायवेट अस्पताल लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.