राज्य स्तरीय तीरंदाज प्रतियोगिता |
बेगमगंज। नगर की अग्रणीय शैक्षणिक संस्था सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद पुरम में 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता तीरंदाजी का आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर से शुरू किया गया जिसमें नौ संभागों के 122 विद्यार्थियों ने तीरंदाजी के विभिन्न कर्तव्य दिखाकर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि रमाकांत मिश्रा समिति अध्यक्ष, दीपक चंदेवा भोपाल विभाग समन्वयक , राजेश यादव जिला शिक्षा खेल अधिकारी,प्रकाश शर्मा प्राचार्य,लोकेन्द्र तोमर ऑब्जर्वर , पवन प्रताप राजपूत निर्णायक , जयप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अश्वनी मालवीय जिला शिक्षा खेल अधिकारी नर्मदा पुरम एवं ऑब्जर्वर ने किया
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी 9 संभागों के छात्र-छात्राएं तथा खेल शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में
इंडियन राउंड बॉयज तीस मीटर में प्रथम धनंजय इंदौर, द्वितीय कर्नित जबलपुर, एवं तृतीय स्थान पर सार्थक इंदौर रहे। ऑवर ऑल में
प्रथम धनंजय इंदौर, द्वितीय कर्नित जबलपुर, तृतीय सार्थक इंदौर रहे।
टीम मेडल में इंदौर संभाग प्रथम, भोपाल संभाग द्वितीय, एवं जबलपुर संभाग तृतीय स्थान पर रहा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।