चयनित युवा |
बेगमगंज। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार, और नेहरू युवा केंद्र प्रदेश, जिला के निर्देशन पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्राम ,ब्लॉक , जिला एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए बेगमगंज के युवाओं वकील राजपूत , गौरव तिवारी ,कृष्णा दांगी का चयन हुआ होने से क्षेत्र में खुशी की लहर।
उक्त कार्यक्रम नई दिल्ली कर्तव्य पथ राजपथ पर 31 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कि भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें उक्त युवा शामिल होंगे। कार्यक्रम में देशभर के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से युवा प्रतिनिधि अपने राज्य शहर से अमृत कलश लेकर दिल्ली पहुंचेंगे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में अमृत वाटिका का निर्माण के साथ मेरा युवा भारत अभियान ओर पोर्टल लांच किया जाएगा। भारत की पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण की संस्कृति का अद्भुत नृत्य, कला और विविधताओं का संगम होगा यह कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया जाएगा इसी तारतम्य में युवा कार्यक्रम ओर खेल मंत्रालय द्वारा जिला रायसेन बेगमगंज शहर के वकील राजपूत , गौरव तिवारी ,कृष्णा दांगी का चयन किया है यह शहर के लिए गौरव का क्षण है इससे पूर्व भी ये युवा राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम में बेहतरीन प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। समाजसेवी कार्यक्रम के कार्यक्रमों को लेकर भी शहर के इन युवाओं को हमेशा याद किया जाता है। युवा अधिकारी और संस्थाओं के प्रमुखो ने चयनित युवाओं को शुभकामनाए दीं हैं।