Type Here to Get Search Results !

आज मुख्यमंत्री सेमरी नलजल योजना सहित विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

बेगमगंज। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज नगर आगमन होगा। सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर एक विशाल आम सभा को संबोधन के साथ बेगमगंज - गैरतगंज तहसील के विभिन्न गांवों में घर -घर जल पहुंचाने की योजनांतर्गत सेमरी जलाशय आधारित समूह  नलजल योजना सहित  करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे ।

अचानक बने मुख्यमंत्री के दौरा  कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर अरविंद दुबे एवं एसपी विकास कुमार शाहवाल ,सभी विभागीय जिला अधिकारियों तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह द्वारा सभा स्थल का निरीक्षण किए जाने के उपरांत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ।

वही विधायक रामपाल सिंह ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों  सहित कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में जनता को शामिल करने की बात कही।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप लोधी ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का नागरागमन पर भव्य अगवानी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान सेमरी  जलाशय आधारित नल जल योजना का शुभारंभ एवं करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्य योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे ।

नपाध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, सुरेश ताम्रकार, जगदीश लोधी, डॉ जितेंद्र सिंह तोमर, हरि साहू ज्योति श्रीवास्तव, राजकुमारी शाक्य, नत्थूसिंह बड़े भैया,  रतन सिंह ठेकेदार, राकेश राय, अजय जैन प्रवीण जैन विमल जैन राजेंद्र सोलंकी रामलाल सोनी पंडित लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी ओम प्रकाश राठौड़, उमाशंकर पांडे  सुदर्शन घोषी, हेमंत विश्वकर्मा गुलाब रजक शहादत अली शारिक शाह खान हाफिज मोहम्मद इलियास अमजद अली ओमकार यादव लोकराज ठाकुर सहित सभी भाजपा नेताओं ने क्षेत्र की जनता से भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री नगर एवं क्षेत्र की जनहित हितेषी अन्य योजनाओं को भी स्वीकृत कर घोषणा कर सकते हैं।प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.