संघ का पथ संचलन |
बेगमगंज। सुल्तानगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकाला। जिसका नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संचलन संस्कारोदय एकेडमी से शुरू हुआ, जो मुख्य मार्ग से बस स्टेंड, परान मोहल्ला, मुख्य बाजार, हनुमान मंदिर,रेंज, राम जानकी मंदिर से होते हुए वापिस एकेडमी में पहुंचा। संचलन में आकर्षण का केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों का घोष रहा। आचार संहिता का पालन करते हुए स्वयंसेवक अपने हाथों में मात्र लिए हुए ही चल रहे थे।