विदाई समारोह |
बेगमगंज। एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्राचार्य राम गोपाल कुर्मी की पदोन्नति शासकीय सीएम राईज स्कूल नटेरन जिला विदिशा होने पर संस्था की ओर से समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाघ्यापिका कलिस्ता एक्का ने इस अवसर पर अभिनन्दन पत्र , शाल एवं श्रीफल भेट करे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विदाई के अवसर पर पदोन्नति होने वाले प्राचार्य राज कर्मी ने अपने संबोधन में कहा कि मैने अपने पूरे कैरियर में बहुत ही अच्छा समय व्यतीत किया है और मुझे यहां पर बहुत ही अच्छे सहयोगी मिले जिन्होंने समय समय पर हर संभव मदद की है में उन सभी के लिए आभारी हूॅं।
कार्यक्रम मे उपस्थित प्रमोद जैन , विजय कोशिक , दीपक सोनी ने उनके व्यक्तित्व एवं विद्यालय को गौरन्वित करने वाले कार्यो को याद किया । कार्यक्रम मे शाला की छात्राओं की ओर से स्वागत गीत एवं भावपूर्ण विदाई दी गई। श्री कुर्मी ने लगभग 12 वर्ष विद्यालय मे निरन्तर प्राचार्य के रुप मे सेवाएॅं दी । इस अवधि मे संस्था ने अनेक किर्तिमान स्थापित किए। आभार मालती गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया। संचालन दीपक सोनी ने किया।
कार्यक्रम मे रेहाना बेगम , उषा मिश्रा , ज्योति वर्मा , आमना बी , अंजलि आदि ने सक्रिय भागीदारी की।