बेगमगंज। शासकीय सिविल अस्पताल में पिछले 6 माह से स्थाई तौर पर दंत चिकित्सक पदस्थ है लेकिन व्यवस्था नहीं होने के कारण अस्पताल में उन्हें ओपीडी में दूसरे कार्य करने के लिए लगा दिया गया है। इधर दांत संबंधी बीमारियों से ग्रस्त मरीज परेशान हो रहे हैं।
सिविल अस्पताल में अप्रैल 2023 से डॉ. सीएम गुर्जर पदस्थ है लेकिन डेंटल चिकित्सा के लिए डेंटल चिकित्सा उपकरण मौजूद होने के बावजूद भी कक्ष उपलब्ध नहीं होने के कारण मशीन पेटी पैक यथावत रखी हुई है। इसके अतिरिक्त डेंटल चिकित्सा के लिए बेसिक सामग्री भी मौजूद नहीं है । जिसके कारण डेंटल सर्जन डॉ. गुर्जर दांत संबंधी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को ओपीडी में देख तो लेते हैं लेकिन उनकी व्यवस्थित ढंग से चिकित्सा करने में असमर्थ हैं।
जिसको लेकर मरीजों में नाराजगी है। मरीजों का आरोप है कि जब सरकार द्वारा दंत चिकित्सक पदस्थ कर दिया गया है तो फिर सुविधा चालू क्यों नहीं की जा रही हैं। इसके पूर्व दंत चिकित्सक के पद पर डॉ. नेहा जैन पदस्थ रही हैं लेकिन तब भी अलग से डेंटल कक्ष एवं सामग्री नहीं होने के कारण वह भी अपनी सेवाएं ओपीडी में देते हुए चली गई थी। तब भी नागरिकों द्वारा पुरजोर ढंग से मांग उठाई गई थी लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा व्यवस्था नहीं किए जाने से दांत से संबंधित बीमारियों वाले मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल सकी थी। अब फिर से दंत चिकित्सक को पदस्थ तो कर दिया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कक्ष सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने से कोई लाभ नहीं पहुंच रहा है ।विभाग को मरीजों की परेशानी को देखते हुए व्यवस्था उपलब्ध करा देना चाहिए ताकि मरीजों को उसका लाभ मिल सके।