Type Here to Get Search Results !

पण्डित गोविन्द जाने द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

भोपाल। स्थानीय सहारा इस्टेट कालोनी में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ मालव माटी के संत एवं नागर ब्राह्मण समाज के गौरव पण्डित गोविन्द जाने ने किया। यह कथा 8 अक्टोबर से 14 अक्टोबर तक चलेगी।  कथा के प्रथम दिन धुंधकारी व गोकर्ण की कथा सुन श्रेाता भावविभोर हुए। पंडित गोविन्द जाने ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक सनातनी के घर में भगवत गीता होना जरूरी है, जिससे आने वाली पीढी को संस्कार दिये जा सकें।  आपने कहा कि यदि इंसान सच्चे मन से भगवान से जुडे तो उसका आनन्द ही अलग है। जिसके सिर पर सदगुरू का हाथ हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है। वर्तमान की परिस्थिति पर बोलते हुए पंडितजी ने कहा कि जो भी मनुष्य अपने मां बाप को दगा देता है, उससे बुरा दुनिया में कोई भी नहीं है। कथा के अवसर पर आयोजक श्री माधवसिंह परमार एवं परिवार ने पधारे हुए सभी धर्मालुजन का आभार माना। पण्डित जी से आशिर्वाद प्राप्त करने नीलबड के समाजसेवी श्री मस्तानसिंह मारण एवं अन्य धर्मालुजन उपस्थित हुए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.